Post Views 1111
June 17, 2017
जयपुर । प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व जिला प्रभारी अरूण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को दौसा के अग्निशमन कार्यालय में चल रहे मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। शिविर में तैयारियों के संबंध में मंत्री ने नगर परिषद आयुक्त व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को शिविर में वार्ड नं. 25,31 एवं 32 के लाभार्थियों को पट्टा वितरण किये गये। प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अभियान में आम आदमी को राहत देने के लिये कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाआें का नियमन,खांचा भूमि का आवेेदन,स्टेट ग्रांट के अन्तर्गत पट्टे जारी करना,भूखंडों का हस्तान्तरण सहित अन्य कार्य किये जा रहे है उन्होंने कहा कि आम आदमी को अभियान के दौरान नगर परिषद द्वारा आयोजित शिविरों का जागरूक रहकर लाभ उठाना चाहिए। आयोजित शिविरों में अब तक 200 पट्टे वितरित किये जा चुके है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नरेश कुमार शर्मा, विधायक शंकर लाल शर्मा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल, सहित जनप्रतिनिधिगण व आम जनता उपस्थित थे ।प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व जिला प्रभारी मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत नांगल गोविन्द के ग्राम नांगल गुगोलाव में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बनाये गये फार्म पौण्ड का आकस्मिक निरीक्षण कियाजिला प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण के दौरान फार्म पौण्ड निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने, बचे हुए फार्म पौण्डों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये एवं उन्होंने ने मौके पर चल रहे कार्यों की जानकारी ली । जिला कलेक्टर नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के द्वितीय चरण में पंचायत समिती लवाण में फार्म पौण्ड योजना के तहत 74 कार्य स्वीकृत कर प्रारंभ किये गये। इनमें से 24 कार्य गरीबी रेखा से नीचे कार्य करने वाले परिवारों के खेतों पर बनाये जा रहे है। इसके अलावा शेष फार्म पौण्ड 50 कार्य ऎसे किसानों के खेतों में बनाये गये जिसमें लागत का 10 प्रतिशत मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान में जमा कराया है। उन्होंने बताया कि फार्म पौण्ड के प्रत्येक कार्य कि लागत एक लाख 69 हजार है। इसमे से अधिकांश कार्य पूर्ण किये जा चुके ।मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह कविया ने बताया मुख्यमंत्री जलस्वालंबन अभियान के तहत बनाये गये फार्म पौण्डों से स्थानीय ग्रामीण लाभान्वित होंगे एवं एक फार्म पौण्ड से 8 बीघा की सिचाई की जाकेगी। निरीक्षण के दौरान विधायक शंकर लाल शर्मा, उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved