Post Views 1261
June 16, 2017
अजमेर। अलवरगेट पुलिस थाना क्षेत्रा स्थित जोंसगंज रेलवे फाटक पर पिस्टल बेचने की फिराक में खडे एक युवक को शुक्रवार को अलवरगेट थाना पुलिस ने मुखबिर की ईतला पर नौ एम एम की पिस्टल समेत धरदबोचा।
अलवरगेट थाना प्रभारी हरिपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर द्वारा ईत्तला मिली थी कि जोंसगंज रेलवे फाटक के समीप एक य्ाुवक देशी पिस्टल बेचने की पि€राक में खडा है। उत्त€ सूचना पर सहाय्ाक उपनिरीक्षक मनोज कुमार, पूरणमल व मनीष तुरंत उत्त€ सूचना के आधार पर जोंसगंज रेलवे फाटक पर पहुंचे, जहां उन्हें एक युवक दिखाई उत्त€ युवक की तलाशी ली तो उसके पास एक नौ एम एम की पिस्टल मिली, जिसका लाईसेंस मांगने पर नह° मिला। पुलिस ने उत्त€ पिस्टल को अपने कब्जे में लेकर उत्त€ युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान हुसैन खान उर्फ नैनू पुत्रा कवंर अली खान (29) गौरा का खेडा थाना राय्ाला, भीलवाडा हाल बाला जी नगर स्टीप€न चौराहा के समीप वैशालीनगर अजमेर निवासी के रुप में बताई। पुलिस ने आरोपित युवक को 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरप€तार करके जांच शुरु कर दी है। सीआई हरिपाल सिंह ने बताय्ाा कि पकडे आरोपित हुसैन के विरुद राजस्थान के भीलवाडा, अजमेर व गुजरात में आधा दर्जन प्रकरण अवैध हथियार व बलात्कार के दर्ज है। पुलिस ने उक्त आरोपित से पूछताछ शुरु कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved