Post Views 841
June 16, 2017
अजमेर, 16 जून। विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित चैथे आरसेटी दिवस समारोह में भारत के 5 सफल उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इनमेें बड़ौदा आरसेटी अजमेर की सफल उद्यमी श्रीमती संगीता टांक को मुख्य अतिथी केन्द्रीय ग्रामीण विकास,पंचायती राज, पेयजल और स्वच्छता मंत्राी श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा प्रशंसा पत्रा देकर सम्मानित किया गया । यह अजमेर के लिए गर्व का विषय है।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि रिजनल काॅलेज के पास रहने वाली श्रीमती संगीता टांक ने 11वी तक पढ़ाई की थी। इनके पति श्री अनिल कुमार टांक टेक्सी ड्राईवर है। आमदनी के लिए सिलाई का कार्य किया लेकिन उसमें पर्याप्त सफलता नहीं मिली। बड़ौदा आरसेटी में बैग मैकिंग का कार्य सीखा। घर पर कार्य आरम्भ किया। इनसे प्रेरणा लेकर इनकी बेटी ने भी हैण्डीक्राफ्ट का प्रशिक्षण संस्थान से ही प्राप्त किया। जयपुर में शाॅपिग करते समय अलग तरीके से कार्य करने का विचार आया। संस्थान के मार्गदर्शन ने इनको बैंक लोन लेकर कार्य करने की प्रेरणा दी। हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित, बैंक आॅफ बडौदा में संस्थान के माध्यम से आवेदन किया तथा इनका 20 हजार का ऋण जारी हुआ एवं कार्य बढ़ने लगा। मेहनत एवं ईमानदार के साथ बैंक आॅफ बड़ौदा में नियमित किश्ते अदा की तथा इन्होने इस कार्य को और बढ़ाने के लिए बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण क्षेत्राीय बैंक शाखा-अजमेर से एक लाख रूपये लोन लिया। कार्य बढ़ाकर विभिन्न एक्जिबिशन एवं स्टाॅल के माध्यम से अपनी पहचाने बनाई। कारीगरी नाम से फेसबुक पेज बनाकर आर्डर से भी कार्य करना शुरू किया। इस कार्य से अच्छी आय होने लगी। तीन अन्य बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देकर समस्त खर्चे निकालने के पश्चात् मासिक 25000-30000 हजार आय अर्जित होती है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved