Post Views 1211
June 16, 2017
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कर्मचारी परिवारों के बच्चों को स्वरोजगार की शिक्षा देने के साथ-साथ गर्मी की छुट्टियों को किसी हुनर को सीखने के लिए और उस फूलों से व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से आयोजित एक माह का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ इस मौके पर आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यूनियन के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र भटनागर मौजूद रहे इस शिविर के दौरान बच्चों को ड्राइंग पेंटिंग ब्यूटी पार्लर कंप्यूटर कोर्स डांस सहित अनेक विधाओं की जानकारी दी गई इस समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में और विभिन्न प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का आम लोगों को अवलोकन कराया इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि भटनागर ने बच्चों बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की मौके पर मौजूद रेलवे इंस्टिट्यूट के सचिव खली क्रूर ने इस शिविर में भाग लेने वाले और इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कारों से नवाजा गौरतलब है रेलवे कर्मचारियों का यह संगठन लंबे समय से यहां रेल कर्मियों के हितों की लड़ाई लड़ता है तो वही रेल परिवार के बच्चों के विकास के लिए भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर इन बच्चों की हौसलाअफजाई करता है इस समारोह में आने वाले समस्त व्यक्ति खर्चा भी रेल कर्मचारी संगठन अपने स्तर पर उठाते हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved