Post Views 831
June 16, 2017
रिपोर्टर- जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के अरवनी गांव में जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों की आतंकियों के साथ भारी मुठभेड़ जारी है। खबरों के मुताबिक जवानों ने लश्कर के टॉप कमांडर जुनैद मट्टू को धेर लिया है। शुक्रवार सुबह ही पुलिस ने सीआरपीएफ और आर्मी के जवानों के साथ मिलकर पूरे गांव को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन जारी है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस को शक है जिस बिल्डिंग को घेरा गया है उसमें कम से कम तीन आतंकी छिपे हैं जिनमें से एक जुनैद मट्टू के होने का शक है। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भारी मुठभेड़ जारी है।
इससे पहले गुरूवार को दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद भी हुए थे। शहीद हुए पुलिसकर्मियों का नाम सज्जाद और शबीर अहमद डार था। शबीर अहमद डार छुट्टीयों में अपने घर आए हुए थे जहां उन्हें आतंकियों ने गोली मार दी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved