Post Views 1131
June 16, 2017
रिपोर्टर- गुजरात के शहर राजकोट में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. मामले में दो भाइयों ने अपनी सगी बहन की हत्या करके लाश का अंतिम संस्कार भी कर दिया था.
यह मामला 20 दिन पहले का है. राजकोट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजकोट में फाइनेंस का धंधा करने वाले बिशुभाई वाला की बेटी पूनम की हत्या हुई है और हत्या परिवार के सदस्यों ने ही की है.
बिशुभाई वाला की 25 वर्षीय बेटी पूनम तलाकशुदा थी और अपने पिता के घर में ही रहती थी. पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि 25 मई को पूनम को उनके घर से उनके सगे भाई राजबीर और बिरेन कार में जबरन उठाकर ले गए थे. पूनम को वे राजकोट से 60 किलोमीटर दूर जसदण ले गए. वहां उसे खेत में जहर पिलाकर मौत के घाट उतारा गया. आरोपी पूनम की हत्या करके उसका शव उनके पैतृक गांव ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved