Post Views 1171
June 15, 2017
अजमेर (सिटी रिपोर्ट ) - जिला कलेक्टर के सभागार में आज औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में किया गया इस बैठक के दौरान लघु उद्योग जुड़े व्यापारियों को आने वाली परेशानियों के ऊपर विभागीय अधिकारियों ने चर्चा की इस बैठक में लघु उद्योग विभाग के अधिकारी सहित रीको औद्योगिक क्षेत्र के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए अतिरिक्त किशोर कुमार ने बताया कि इस बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में आने वाली पानी बिजली और सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई बैठक के दौरान लघु उद्योगों और मध्यम उद्योगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी गई और साथ ही रीकोऔर अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved