Post Views 1161
June 15, 2017
अजमेर (सिटी न्यूज़ ) - वित्त आयुक्त रेलवे बोर्ड श्री बी एन महापात्रा अजमेर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेll। श्री महापात्रा के साथ वित्त सलाहकार व डीएफसीसीआईएल के डायरेक्टर फाइनेंस श्री नरेश सालेचा भी थे।l श्री बी एन महापात्रा ने अजमेर रेलवे स्टेशन और रेल कारखाना का भी निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने श्री महापात्रा को अजमेर स्टेशन पर उपलब्ध तथा जारी यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। l रेल कारखाना में निरिक्षण के दौरान मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री आर के मूंदड़ा ने श्री बी एन महापात्रा को कारखाना में जारी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । श्री महापात्रा ने अजमेर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं को परखाl । श्री महापात्रा ने अजमेर स्टेशन के निरीक्षण पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा की अजमेर स्टेशन पर काफी सुधार हुआ है कई यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है तथा कोचिंग डिपो के मदार स्थानांतरण और अजमेर स्टेशन के नए प्रवेश द्वार के कार्य भी चल रहे हैं जिसके पश्चात अजमेर रेलवे स्टेशन पर और अधिक यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता सहित मंडल के अन्य शाखा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved