Post Views 1251
June 15, 2017
अजमेर (सिटी रिपोर्ट ) - उत्तर पश्चिम रेलवे , अजमेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में आज दोपहर 12 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला की अध्यक्षता में आयोजित की गई पेंशन अदालत के समक्ष सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी, पैंशन व परिवार पैंशन गणना से संबंधित मामले प्रस्तुत किये गये जिनका नियमानुसार एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करके निस्तारण किया गया।
पेंशन अदालत हेतु कुल 13 प्रकरण थे जिन्हें आज अदालत के समक्ष रखा गया जिसमें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित सेवा निवृत्त रेल कर्मी की समस्याओं को अध्यक्ष व मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सुना व 10 मामलों का अदालत में ही निस्तारण कार दिया गया तथा शेष 3 मामलों का भी शीघ्र निस्तारण के आदेश दिये।
इस अदालत मे अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सूर्यप्रकाश, मंडल वित्त प्रबंधक श्री वी सी गुप्ता, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जी आर मीणा व श्री नेमीचंद सिवासिया, मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्री रामसिंह, ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे फेडरशन के जोनल अध्यक्ष श्री जे पी विजय तथा वित्त एंव कार्मिक विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है की पेंशन अदालत वर्ष में 2 बार 15 जून व 15 दिसम्बर को आयोजित की जाती है। l
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved