Post Views 891
June 14, 2017
रिपोर्ट- पूर्वी लॉस एंजेलिस में बनाए गए 2 किलोमीटर लंबे पिज्जा को दुनिया का सबसे लंबा पिज्जा करार दिया गया है। इसने पिछले साल इटली में बनाए गए पिज्जा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कैलिफोर्निया के फोंटाना के ऑटो क्लब स्पीडवे में दर्जनों शेफ और लोगों ने मिलकर इस विशाल पिज्जा को बनाया। 1.93 किलोमीटर लंबाई तक पहुंचने के बाद इस पिज्जा ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने इसे दुनिया के सबसे लंबे पिज्जा के रूप में प्रमाणित किया है। इसे बनाने में लगभग 3,632 किलोग्राम आटा, 1,634 किलोग्राम चीज और 2,542 किलोग्राम साल्सा सॉस का इस्तेमाल किया गया था।
दुनिया के सबसे लंबे पिज्जा का पिछला रिकॉर्ड 2016 में इटली में स्थापित किया गया था, जहां 6,082 फुट पिज्जा बनाया गया था। पिज्जा बनाने की प्रक्रिया के तहत 8 घंटे तक बगैर रोके तीन औद्योगिक ओवन का इस्तेमाल किया गया था।इस कार्यक्रम में कोई भी प्रवेश कर सकता था और इसे मानवता व मित्रता के उत्सव के रूप में प्रचारित किया गया था। इस कार्यक्रम में मिले धन को फूड बैंकों व बेघर लोगों की मदद के लिए दान किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved