Post Views 821
June 14, 2017
रिपोर्ट- बरसों से नेपाल के पेल मैं बंद बिकनी किल्लर चार्ल्स शोभराज की आज यहां सफल ओपन हार्ट सर्जरी हुई। डाक्टरों ने 73 वर्षीय शोभराज के वॉल्व में लीकेज का पता लगाया था। इसके बाद उसे पिछले सप्ताह काठमांडू के बाहरी हिस्से में स्थित शहीद गंगालाल नेशनल हार्ट सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टर रमेश कोइराला की टीम ने करीब पांच घंटे में शोभराज के हृदय के वॉल्व की मरम्मत की।शोभराज को अब तक होश नहीं आया है। समझा जाता है कि वह कम से कम चार दिन तक आईसीयू में रहेगा।अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि शोभराज की सर्जरी कल मंगलवार को की जानी थी लेकिन इसे आज किया गया। डाक्टरों के अनुसार, शोभराज के एक वाल्व की मरम्मत की गई और दूसरे को हटाकर कृत्रिम वाल्व लगाया गया। इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन कर रही है।शोभराज पिछले दिनों सनधारा की केंद्रीय जेल में बेहोश हो गया था। वहां वह पिछले 12 साल से बंद है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved