Post Views 801
June 14, 2017
रिपोर्ट- खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने रमजान के पावन महीने में अमेरिका, यूरोप ,रूस, आस्ट्रेलिया, इराक, ईरान ,सीरिया और फिलीपींस में हमले की चेतावनी दी है। आईएस ने यह चेतावनी एक ऑडिओ संदेश के जरिये दी है जो उसके प्रवक्ता के द्वारा जारी किया गया है। आईएस ने अपने संदेश में समर्थित अन्य आतंकवादी संगठनों से इन जगहों पर रमजान के मौके पर हमलों को अंजाम करने करने को कहा है। रमजान का महीना पिछले महीने के अंतिम से शुरू हुआ है।
ऑडियो क्लिप को इस्लामिक स्टेट के चैनल टेलीग्राम पर प्रचारित किया गया है। यह क्लिप आतंकवादी समूह के आधिकारिक प्रवक्ता अल हसन अल मुहाजेर की तरफ से कल जारी की गयी। ऑडियो रिकॉर्डिंग की प्रामाणिकता को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका है लेकिन इसमें जो आवाज है वह प्रवक्ता के पिछले ऑडियो संदेश से मिलती जुलती है।प्रवक्ता अल हसन अल मुहाजेर ने आह्वान करते हुए कहा, मोसुल, रक्का और ताल अफार के शेरों, ईश्वर भी उन शुद्ध हथियारों और उज्ज्वल चेहरे को पसंद करते हैं, जो अपनी लड़ाई खुद लड़ते हैं और एक आदमी की ताकत से लड़ते हैं। यूरोप, अमेरिका ,रूस ,आस्ट्रेलिया और अन्य जगहों पर तुम्हारे भाई मौजूद हैं, जो कष्ट में हैं और इनकी भलाई के सभी को आगे आते हुए दुनिया को कड़ा संदेश देना होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved