Post Views 861
June 14, 2017
रिपोर्ट-पाकिस्तान में एक अल्पसंख्यक शिया व्यक्ति को फेसबुक पर ईशनिंदात्मक पोस्ट डालने के मामले में एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। यह सोशल मीडिया पर ईशनिंदा किए जाने को लेकर मौत की सजा सुनाने का देश का पहला मामला है।
पाकिस्तान में साइबर अपराध के मामले में सजा सुनाए जाने के मामले में यह अब तक की सबसे कठोर सजा है। पाकिस्तान में ईशनिंदा को लेकर अब तक किसी को सजाए मौत नहीं दी गई थी।पंजाब के बहावलपुर की आतंकवाद निरोधी अदालत के न्यायाधीश शब्बीर अहमद ने 30 साल के तैमूर रजा को शनिवार को फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट डालने के मामले में दोषी ठहराने के बाद यह सजा सुनाई।पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग के अनुसार ओकारा के रहने वाले तैमूर को पिछले साल बहावलपुर से गिरफ्तार किया गया था। उसकी यह गिरफ्तारी उसके सहकमर्यिों की शिकायत के बाद की गई थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved