Post Views 881
June 14, 2017
लंदन (एजेंसी)। लंदन की एक 27 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक, इमारत में बड़ी संख्या में लोग फंसे हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। ग्रेनफेल टॉवर नाम की इस इमारत में करीब 200 लोग रहते हैं। यह इस इलाके की सबसे बड़ी रहवासी बिल्डिंग है। कुछ लोगों को बचाया गया है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। लंदन फायर ब्रिगेड के अनुसार, 40 फायर इंजन और 200 फायर फाइटर्स, नॉर्थ केनसिंगटन की व्हाइट सिटी में स्थित इस इमारत में आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों को मुताबिक, आग की शुरुआत दूसरी मंजिल से हुई थी, जिसने जल्द ही रौद्र रूप धारण कर लिया और 27वीं मंजिल तक को अपनी चपेट में ले लिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved