Post Views 1361
June 13, 2017
रिपोर्ट- कहते हैं किसी भी औरत के जीवन में मां बनना सबसे सुखद पल होता है. जरा सोचिए जब किसी औरत की डिलिवरी उसकी 12 साल की बेटी कराए तो उस मां के लिए यह पल कितना भावुक करने वाला होगा. अमेरिका के दक्षिणी राज्य मिसिसिपी में एक मां-बेटी को इस खूबसूरत पल को जीने का मौका मिला. इससे भी अच्छी बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद किया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. किसी भी महिला को भावुक कर देने वाली इस घटना 8 जून को पोस्ट किया गया है. इन तस्वीरों को पांच दिन में 195,130 लोग शेयर कर चुके हैं.
फेसबुक पोस्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने 12 साल की बेटी जेसी डेलापेना से पूछा कि क्या तुम अपनी मां की डिलिवरी करना चाहोगी? डेलापेना झट से हामी भर दी. इसके बाद जेसी डेलापेना को मिसिसिपी के जैक्शन में स्थित बेपटिस्ट हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में जाया गया.
जेसी डेलापेना की मां डेद केरावे ने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने बेटे का जन्म दिया था. उस दौरान भी जेसी उनकी डिलिवरी के समय ऑपरेशन थिएटर में मौजूद रहना चाहती थी. उस दौरान उसकी उम्र काफी कम थी, इसलिए उसे ऐसा नहीं करने दिया गया. उन्होंने बताया कि इस बार वह आखिरी बार मां बनी हैं, इसलिए घरवालों ने फैसला लिया था कि जेसी डेलापेना को डिलिवरी के दौरान ऑपरेशन थिएटर में रहने दिया जाए.
अपने नवजात भाई को गोद में लेकर डेलापेना काफी भावुक हो गई. वह उसे बेहद डरते हुए छू रही थी. इस दौरान जेसी डेलापेना के पिता जैक ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. वहीं ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर वुल्फ जेसी को डिलिवरी के गाइड कर रहे थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved