Post Views 741
June 11, 2017
नई दिल्ली- फिल्मों या टीवी पर जब कभी हॉट एयर बैलून का नजारा देखते हैं तो इसका आनंद लेने के लिए मन मचलने लगता है. वहीं जिन लोगों ने हॉट एयर बैलून की सवारी की है वे इसके रोमांच को बार-बार अनुभव करना चाहते हैं. हैरत और रोमांच से भरपूर हॉट एयर बैलून की सवारी कई बार जानलेवा भी साबित होती है. इन दिनों मीडिया में चल रहे एक वीडियो में एयर बैलून का जानलेवा रूप देखने को मिल रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एयर बैलून बेकाबू हो गया है. पायलट उसे संभालने की कोशिश कर रहा है, पर वह नाकाम होता है. जैसे-तैसे पायलट ने बैलून को लैंड करवा तो लिया. लैंडिंग के दौरान बैलून दो-तीन बार घिसटकर फिर हवा में चला जाता है. बैलून दो बार जमीन से टकराया और इस दौरान पायलेट बैलून की टोकरी में ही उससे जूझने की कोशिश करता रहा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved