Post Views 971
June 11, 2017
नई दिल्ली- महाभारत की कथा सुनी होगी तो आपको याद होगा उसमें पांडव जुए में अपनी पत्नी द्रोपदी को कौरवों के हाथों हार जाते हैं. अब ऐसा ही एक मामला सऊदी अरब में देखने को मिला है. यहां के राजकुमार माजिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज जुए में अपनी 5 पत्नियां हार गए हैं. उनकी कुल नौ पत्नियां हैं. इसके अलावा राजकुमार छह घंटे में करीब 22 अरब रुपए भी हार गए. सऊदी अरब के राजकुमार माजिद बिन अब्दुल्लाह ड्रग्स, जुए और शानोशौकत को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले माजिद मिस्र के सिनई ग्रैंड कसीनो में पोकर खेलने पहुंचे थे. राजकुमार ने गेम खेलना शुरू किया तो एक के बाद एक गेम हारते चले गए. इसके चलते माजिद पहले अपने पास मौजूद सारी रकम हार गए. इसके बाद भी उनका जुनून कम नहीं हुआ और उन्होंने अपनी पांच पत्नियों को 160 करोड़ रुपए की रकम के बदले गिरवी रख दिया. इसके बाद के भी वो सभी गेम हार गए और बदले में उन्हें अपनी पांच पत्नियों को वहीं कसीनो में छोड़कर जाना पड़ा. इस कसीनो में राजकुमार माजिद हफ्ते भर रुके थे. वह अनलिमिटेड स्टेक्स वाली पोकर टेबल पर खेल रहे थे. कसीनो के डायरेक्टर अली शमून ने बताया कि जब राजकुमार अपनी सारी रकम हार गए तो उन्होंने साथ में मौजूद पांच पत्नियों को भी दांव पर लगा दिया. लेकिन वो उन्हें भी हार गए. इसके बाद वो बिना पत्नियों को लिए वहां से चलते बने. यह कोई पहला मौका नहीं है, कसीनो में लोग पैसे का गेम खेलते रहते हैं. पैसे के अलावा यहां लोग ऊंट और घोड़े दांव पर लगाते हैं और बाद में उन्हें छुड़ा भी लेते हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ने पत्नी को ही दांव पर लगा दिया हो. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार की इस हरकत से सऊदी सरकार शर्मिंदगी महसूस कर रही है. लेकिन सरकार की ओर से इस बारे में कोई बयान या प्रतिक्रिया नहीं जारी की गई है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि क्या राजकुमार की पत्नियों को सऊदी अरब लौटाया जाएगा. ये भी संभावना है कि सऊदी रॉयल फैमिली पैसा चुकाकर मामला खत्म कर दे. वहीं, मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शोकुरी का कहना है कि उनकी सरकार सऊदी महिलाओं को उनके देश भेजने के सभी संभव प्रयास करेगी. जल्द से जल्द उनके पति द्वारा हारी गई रकम को चुकाकर उन महिलाओं को छुड़ा लिया जाएगा. राजकुमार माजिद बिन अब्दुल्लाह इससे पहले भी कई मामलों में विवादों में रह चुके हैं. 2015 में उन पर अपने पुरुष सहयोगी के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा था.प्रिंस की इस हरकत से उनकी सरकार शर्मिंदगी महसूस कर रही है. अभी भी स्पष्ट नहीं है कि क्या प्रिंस की पत्नियों को सऊदी अरब लौटाया जाएगा. ये भी संभावना है कि सऊदी की रॉयल फैमिली पैसा चुका कर मामला खत्म कर दे. इजिप्ट के फॉरेन मिनिस्टर समेश ने कहा कि सरकार साऊदी महिलाओं को अपने वतन लाने के लिये सभी संभव प्रयास करेगी. जल्द से जल्द उनके पति द्वारा ली गई रकम को चुका कर उन महिलाओं को छुड़ा लिया जायेगा. प्रिंस इससे पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved