Post Views 741
June 11, 2017
नई दिल्ली- 60 के दशक में मशहूर बैटमैन टीवी सीरीज के हीरो एडम वेस्ट का शुक्रवार देर रात अमेरिका के लॉस एंजिलिस में निधन हो गया. 88 वर्षीय एडम ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से पीड़ित थे. एडम वेस्ट के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर उनके निधन के बाबत सूचना भी दी गई है. ट्वीट में कहा गया कि बीती रात एडम का निधन हो गया. हम उन्हें बहुत मिस करेंगे.वहीं, एडम के परिवार द्वारा जारी बयान के अनुसार, एडम स्वयं को हमेशा एक फाइटर के रूप में देखते थे. अपने फैंस को पॉजिटिव तौर पर प्रेरित करते थे. वह हमेशा हमारे हीरो रहेंगे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved