Post Views 871
June 10, 2017
मॉस्को - रूस ने अपनी सीमा के नजदीक अमेरिका के बम वर्षक विमान के उड़ने का दावा किया है. बताया जाता है कि इस विमान का पता चलने पर रूस ने भी अपने लड़ाकू विमान को उसका पीछा करने के लिए भेजा जिसके बाद अमेरिकी विमान उसकी सीमा से दूर चला गया.
रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि उसके रेडार ने उसकी वायुसीमा के निकट अमेरिका के स्ट्रेटेजिक बॉम्बर B-52 को उड़ता हुआ पाया. ये विमान बाल्टिक सागर में रूसी सीमा के नजदीक उड़ रहा था. इसके बाद रूस की ओर से भी SU-27 फाइटर जेट को भेजा गया. रूसी जेट ने अमेरिकी विमान का तब तक पीछा किया, जब तक वह रूस की सीमा से दूर नहीं चला गया.
अमेरिकी सेना की यूरोपियन कमांड के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि सेना पूरे मामले पर नजर रख रही है. हालांकि यूएस फोर्सेस यूरोप के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल डेविड फैगार्ड ने इस घटना के बारे में कहा कि B-52 विमान अंतरराष्ट्रीय वायुक्षेत्र में अपने रुटीन मिशन पर था और वो बाल्टिक के ऊपर था जब उसे रूसी लड़ाकू विमान ने इंटरसेप्ट किया. इस तरह के इंटरसेप्ट होते रहते हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved