For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102262700
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 

राष्ट्रीय न्यूज़: राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार-2017 बस्सी के बड़वा में आयोजित शिविर में ग्रामीण हुए लाभांवित

Post Views 861

June 1, 2017

जयपुर- जिले के बस्सी उपखण्ड के तहत ग्राम पंचायत बड़वा में बुधवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान, न्याय आपके द्वार के शिविर में ग्रामीणों के 150 से अधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को अपनी सेवाओं से लाभांवित किया गया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी श्री प्रभुदयाल और तहसीलदार श्री मक्खन लाल ने राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए ग्रामीणों से समझाईश की और कई प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण कराया।उपखण्ड अधिकारी के स्तर पर 16 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि तहसीलदार के स्तर पर राजस्व लोक अदालत में 147 प्रकरणों का निराकरण हुआ। तहसीलदार के स्तर पर नामांतरण के 37, तकासमा के 11 नकल के 41, खाता दुरूस्ती के 4 सहित विभिन्न 53 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा 600 पशुओं का टीकाकरण किया गया तथा 222 पशुओं के लिए दवा का वितरण करते हुए पशुपालकों लाभांवित किया गया। भामाशाह पशु बीमा योजना के तहत 11 पशुओं के बीमा के सम्बंध में कार्यवाही की गई। आयोजना विभाग द्वारा शिविर में 25 भामाशाह कार्ड वितरित किए गए तथा भामाशाह कार्ड के सम्बंध में 45 ग्रामीणों की शंकाओं और समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया, साथ ही 105 लोगों के आधार नामांकन के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के 105 बच्चों के नामांकन के सम्बंध में कार्यवाही की गई। आयुर्वेद तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच करते हुए आवश्यक दवाओं का मुफ्त वितरण किया गया। 


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved