Post Views 841
June 1, 2017
नई दिल्ली -एक दिन पहले दिल्ली विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी विधायकों की हाथपाई का शिकार हुए दिल्ली के पू्र्व मंत्री कपिल मिश्रा बृहस्पतिवार को राजघाट पहुंचे। यहां पर विधानसभा में पिटाई का दर्द और गुस्सा उनके चेहरे पर साफतौर पर दिखा।बृहस्पतिवार को भी कपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा। उन्होंने अपने एक प्रशंसक के ट्वीट को रि-ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल को दुर्योधन और खुद को अभिमन्यु बताया। साथ ही कहा है- कपिल मिश्रा अभिमन्यु बन लड़ेगा भी जितेगा भी देख लेना इससे पहले करावल नगर से विधायक ने कहा कि आज मैं महात्मा गांधी की समाधि पर आया हूं। हम बापू से शक्ति और ऊर्जा लेते हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल इस गलतफहमी में न रहें हमने भगत सिंह को भी पढ़ा है। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि हम अहिंसा का साथ लेकर चल रहे हैं। कपिल मिश्रा का आरोप है कि बुधवार को उन पर दिल्ली विधानसभा में हमला किया गया। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उनसे हाथापाई की।कपिल शर्मा ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल के रिश्तेदार बंसल के घोटाले उजागर करने वाले राहुल शर्मा पर गोलीबारी। भगवान दयालु है। वह बच गए।कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि जो भी अरविंद केजरीवाल या उनके रिश्तेदारों के खिलाफ बोल रहा है उन्हें डराने धमकाने और मारने की कोशिश हो रही है।यहां पर बता दें कि दिल्ली विधानसभा में बुधवार को वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी पर चर्चा के लिए बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान सदन की मर्यादा तार-तार हुई। जहां आप सरकार से बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्र ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया।सत्तापक्ष के कुछ विधायकों ने उनके साथ हाथापाई की और मार्शलों ने उन्हें खींचकर सदन से बाहर निकाल दिया। कपिल ने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इशारे पर आप विधायकों ने उनपर लात घूंसे चलाए। दिल्ली विधानसभा के भीतर सत्तापक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई की यह पहली घटना है।घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि किसी भी सदस्य को अपनी कुर्सी से उठकर नहीं जाना चाहिए था। मारपीट वाली घटना को देखा जाएगा। कपिल ने जो किया वह ठीक नहीं था।कपिल मिश्र बुधवार को सदन में साथ लाए एक बैनर को निकालकर अपनी सीट से उठ खड़े हुए और स्पीकर से सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार पर चर्चा कराने की मांग की। विरोध करने के उनके तरीके को देख स्पीकर भी तुरंत हरकत में आ गए।उन्होंने जैसे ही मार्शलों से कहा कि कपिल को सदन से बाहर करें आप के कुछ विधायक कपिल की ओर झपटे। कपिल का आरोप है मदनलाल, जरनैल सिंह और अमानतुल्ला खान समेत पांच-सात विधायकों ने उन्हें मारना शुरू कर दिया।कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल ने अपने हाथों से मेरा गला जकड़ लिया, वहीं दूसरे विधायकों ने लात घूंसों से मुझे मारा। मेरी छाती में घूंसे मारे गए लातें मारी गईं। मुझे कुछ चोटें भी आई हैं। इस घटना के तुरंत बाद कैमरा ऑफ कर दिया गया।कपिल विस परिसर में स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के आगे गए और प्रतिमा को प्रणाम कर मीडिया से कहा मैंने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घोटाले को लेकर जांच करें और मुङो बोलने का मौका दें।मैंने मांग की थी कि रामलीला मैदान में जनता के सामने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घोटालों के खिलाफ विशेष सत्र बुलाना चाहिए।मैंने आप विधायकों की इस करतूत की शिकायत के लिए उपराज्यपाल से समय मांगा है। मेरे साथ सदन में जो कुछ भी हुआ वह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शह पर हुआ।कहा मैं केजरीवाल से नहीं डरता। उनके घोटाले सबके सामने आ चुके हैं। मैं शनिवार 3 जून को कांस्टीट्यूशन क्लब में सीएम के दवाओं से जुड़े घोटाले के बारे में सभी को बताऊंगा।पहले विस के विशेष सत्र में कोरम पूरा नहीं होने के कारण देरी से सत्र की शुरुआत हुई। विस अध्यक्ष के निर्देश पर सीएम ने मंत्रिमंडल में शामिल दो नए मंत्रियों कैलाश गहलोत और राजेश गौतम से सदन का परिचय कराया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved