For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102262834
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 

राष्ट्रीय न्यूज़: सालगिरह का दिन और भैंस!

Post Views 811

June 1, 2017

शायद ही किसी का ध्यान गया हो कि जुमे के दिन नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे हुए और ठीक उसी दिन भारत सरकार से यह अधिसूचना जारी हुई कि गौवंश की खरीद-फरोख्त की फलां-फलां पाबंदियां हैं। फरमान पशुधन के प्रति क्रूरता न होने देने के नाम पर आया। तब अपना सवाल है कि बेचारे बकरे-बकरियों, मुर्गों को क्यों छोड़ा गया? क्रूरता याकि जीव हत्या के प्रति यदि मोदी सरकार संवेदनशील हो ही गई है तो ऊंट, बंदर या मुर्गों में क्यों फर्क किया जाए? अब तर्क और लोजिक का इन दिनों क्योंकि कोई मतलब नहीं है इसलिए गौवंश ( बैल, गाय, भैंस, पाड़ा, ऊंट) के मामले को पशु क्रूरता के बहाने पर्यावरण मंत्रालय ने पाबंदियों की अधिसूचना जारी की है वहीं बाकि को छोड़ दिया। वक्त मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने का चुना गया। सोचें, जब तीन साल की उपलब्धियों की बड़ी-बड़ी बातें हैं तब भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हिंदू को दिखाने के लिए गाय, भैंस को लाने की जरूरत हुई। क्यों?

इसलिए कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह समझे हुए हैं, जान चुके हैं कि यूपी में दलित बनाम राजपूत की लड़ाई का बवंडर बने या नौजवान बाद में बेरोजगारी से बिलबिलाए लेकिन मुसलमान के आगे यदि हिंदू अपनी गाय के साथ भैंस लिए खड़ा रहा तो सबकुछ सुरक्षित है। गाय को आगे रखें तो हिंदू सेना आगे बढ़ती जाएगी। बाहुबली जीतते जाएंगे।

इसलिए गौवंश पर तीसरी सालगिरह के दिन दया उमड़ी और पर्यावरण विभाग ने पूरे देश पर लागू होने वाली अधिसूचना चुपचाप जारी कर दी। यह फरमान उत्तर पूर्व के प्रदेशों और केरल में भी लागू होगा। मामूली बात नहीं कि नागालैंड और केरल में इसके बाद क्रूरता रुकाने वाले सरकारी रक्षक ड्यूटी कर रहे होंगे।

जाहिर है गाय, सांड, भैंस, बछड़े की आजादी, पशु मेलों में खरीद फरोख्त में इस पूछताछ का, शक का अब सीधे औचित्यपूर्ण सवाल बनेगा कि सौदा कहीं कसाईखाने के लिए तो नहीं हो रहा है? भैंस का इसमें कवर होना बड़ी बात है। पशुपालन और उससे जुड़े कारोबार की दिक्कत का पहलू अपनी जगह है मगर उससे ज्यादा यह हथियार बनना है कि ये भैंसे क्रूरता के लिए तो नहीं ले जाई जा रही हैं।

सो गौरक्षकों के पास अब बछड़ा, पाड़ा, भैंस रक्षा की जिम्मेवारी इस कानूनी अधिकार के साथ है कि पशु क्रूरता का ख्याल रखना राष्ट्रधर्म है।

अपन गाय के प्रति हिंदू की आस्था के ख्याल के पक्षधर हैं। इसलिए कि आस्था का मामला वह कोर है जो इहलोक में जीवन जीने की पद्धति बनाती है। यदि कोई नास्तिक भी है तो वह भी अपनी एक आस्था लिए हुए होता है। फिर हिंदू की आस्था पर इतिहास में दो ही प्रतीकों से वार होता रहा है। मंदिरों-शिवालयों के ध्वंस से या गौहत्या से। इसलिए यदि हिंदू बहुसंख्यक आज बावला है और वह यदि नरेंद्र मोदी –अमित शाह से अपने धर्म की रक्षा मान रहा है, धर्म राज प्रतिस्थापित होता देख रहा है तो गौहत्या के मामले में सरकार का भावनाओं का ध्यान रखना गलत नहीं है।

पर तब क्यों नहीं नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद में विधेयक बना कर गौहत्या पर प्रतिबंध का अखिल भारतीय कानून बना लिया? इधर-उधर की बातों से विधर्मी कारोबारियों, मुसलमानों को निशाना बनाए रखने की क्या जरूरत है? कभी राज्यों से कानून बनवा कर हिंदुओं में अपना सियासी पुरषार्थ दिखाया जाता है तो कभी गौवंश संवर्द्धन की घोषणाओं से खुश किया जाता है और अब क्रूरता के नाम पर पर्यावरण मंत्रालय से यह अधिसूचना?

इस अधिसूचना से पशु बाजार या मेलों में तमाम नए तरह के पचड़े बनेंगे। कैसे पशुओं को ढोया जाए, मेला कहा लगे इन सब बातों की प्रशासनिक निगरानी हुआ करेगी। राज्य की सीमाओं के 25 किलोमीटर के दायरे में या बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किलोमीटर दायरे में मेलों पर प्रतिबंध कुल मिलाकर उस हकीकत को खत्म करना है जो भैंस, पाड़े के बीफ उत्पादन के कारोबार में मुस्लिम आबादी की रोजगार का, उसकी कमाई का जरिया है।

अब यदि ऐसा चाहते ही हैं तो सीधा यह कानून क्यों न बने की पूरे गौवंश की हत्या, उसके मांस पर आज से प्रतिबंध? सरकार अध्यादेश से कानून ला दे। उसे संसद में रखे और जिन पार्टियों को विरोध करना हो करती रहे। जब जीएसटी बिल पास कराया जा सकता है तो गौहत्या प्रतिबंध कानून पास कराने में सरकार को क्या मुश्किल है? कानून में साफ बता दिया जाए कि भैंस, पाड़ा, ऊंट के फलां-फलां जीव इसमें शामिल हैं। मगर ऐसा नहीं हो रहा है और उसकी जगह यह नौटंकी है कि जीव, पशु के प्रति क्रूरता से हमने यह रोक लगाई है। तब बेचारे दूसरे जीव, पशुओं याकि बकरे-बकरी, मुर्गे आदि को क्यों नहीं जीव माना जा रहा है? वह तो नरेंद्र मोदी, अमित शाह का इतिहास गौरव होगा यदि वे जीव हत्या पर भारत में पूरी पाबंदी लगवा दें। भारत को पूरी तरह शाकाहारी बना डालें!

मगर मकसद ले दे कर मुद्दे को, मसले को जिंदा रखना है। पर्यावरण मंत्रालय की घोषणा के बाद भी यह इंसानी लालच रहेगा कि कसाईखानों ने, मुसलमानों ने भैंसों के बीफ की पिंक क्रांति का जो अरबों रुपए के निर्यात का धंधा बनाया हुआ है उसमें वे परेशानियों के बावजूद लगे रहेंगे। नई व्यवस्था में इन्हें फार्म से जानवर मंगाने होंगे! पर गौवंश की आवाजाही पर तो हल्ला होगा। हल्ले और झगड़े को यह कहते हुए न्यायोचित ठहराया जा सकेगा कि क्रूरता शक था। गाय- भैंस के सींग पर रंग-रोगन किया हुआ था।

सो मामला यह है कि सरकार गौरक्षा को गौवंश रक्षा की और ले गई है और गौरक्षकों को पूरे देश में पशु क्रूरता रोकने का कवच मिल गया है। हम हिंदुओं ने भैंस और पाड़ों की नई टोपी पहन ली है। इससे तमाम तरह के विधर्मी कारोबारी शक के दायरे में आ गए हैं। गौरक्षकों की चेतना और उसकी सुरक्षा का बंदोबस्त कराते हुए मोदी सरकार ने तीसरी सालगिरह पर जो नई अधिसूचना जारी की है वह कई मायनों में सचमुच बहुत शातिर फैसला है।

ajmer news , rajasthan news , horizon , horizon hind

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved