For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 117283011
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर रेलवे अस्पताल में वर्षों से लंबित आग से बचाव के लिए फायर पंप हाउस की स्थापना की गई है | |  Ajmer Breaking News: दिव्यांग शिविर में वितरित किए 336 अंग उपकरण |  Ajmer Breaking News: यूजीसी कानून के विरोध में कड़ेल पंचायत में उबाल, भाजपा बूथ अध्यक्षों के इस्तीफों से बढ़ा आंदोलन |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में धीरेंद्र शास्त्री की श्रीराम कथा को लेकर असमंजस बरकरार, कलेक्टर–एसपी ने किया आयोजन स्थलों का निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: पुष्कर–काल्यासनी रेलवे लाइन को लेकर गोयला गांव में किसानों का रोष, मुआवजे को बताया अपर्याप्त |  Ajmer Breaking News: नागौर के हरसोर गांव में 10 हजार किलो विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले में गिरफ्तार सुलेमान खान को आज अजमेर के जेएलएन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया |  Ajmer Breaking News: अजमेर ट्रैफिक पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को पकड़ा, बस स्टैंड पर ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल महेंद्र ने दबोचा, |  Ajmer Breaking News: प्लाजा सिनेमा रोड पड़ाव में नाले की सफाई को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों के बीच गाली गलौज और मारपीट के बाद दोनों पक्ष पहुंचे क्लॉक टावर थाने, |  Ajmer Breaking News: प्राचार्य द्वारा दिए गए विवादित बयान "पाकिस्तान के लिए हमने गीत गाए" और "पाकिस्तान हमारा बड़ा भाई है" के खिलाफ यूथ कांग्रेस ओर एनएसयूआई किया प्रदर्शन |  Ajmer Breaking News: शहर में अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नगर निगम नई बिल्डिंग पर किया जोरदार प्रदर्शन, | 

उदयपुर न्यूज़: अब आदिवासी गांव खुद लिखेंगे विकास की कहानी: ग्राम सभा बनाएगी ‘विकसित जनजाति ग्राम’ का प्लान

Post Views 41

January 30, 2026

केन्द्र ने माना उदयपुर सांसद का सुझाव

उदयपुर | धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत अब विकसित जनजाति ग्राम का पूरा विकास प्लान सीधे ग्राम सभा में तैयार किया जाएगा। इसके लिए गांवों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जहां स्थानीय जरूरतों के अनुसार विकास प्रस्ताव बनाए जाएंगे। लोकसभा में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने तारांकित प्रश्न के जरिए यह सुझाव रखा था, जिस पर केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने सहमति जताते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में काम करेगी। राजस्थान में यह अभियान 30 जिलों के 208 ब्लॉकों में आने वाले 6019 जनजाति बहुल गांवों में चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य इन गांवों में सुविधाओं और मानव संसाधन विकास से जुड़े लक्ष्यों को पूरी तरह हासिल करना है। देशभर में कुल 63 हजार से अधिक जनजातीय गांवों को इस महत्वाकांक्षी योजना में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2024 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत केंद्र सरकार के 17 मंत्रालय मिलकर 25 प्रकार के विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, ताकि आदिवासी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं और विकास से जुड़ी कमियों को दूर किया जा सके।
इस अभियान के जरिए जनजातीय समुदायों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पेयजल, पक्के मकान और रोजगार के अवसरों को मजबूत किया जा रहा है। सरकार का जोर इस बात पर है कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे गांवों तक पहुंचे और कनेक्टिविटी तथा कौशल विकास को मजबूती मिले।
देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों में फैले 63,843 गांवों को इस योजना के तहत कवर किया गया है। अगले पांच वर्षों के लिए इस अभियान का कुल बजट 79,156 करोड़ रुपये तय किया गया है, जिसमें केंद्र सरकार 56,333 करोड़ रुपये और राज्य सरकारें 22,823 करोड़ रुपये खर्च करेंगी। राजस्थान के उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में राज्य सरकार के प्रस्तावों के आधार पर कई विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार इन चार जिलों के 2038 गांवों में से 1850 गांवों में पेयजल आपूर्ति का कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही ग्रामीण विकास मंत्रालय ने डूंगरपुर में 6076, प्रतापगढ़ में 2793, सलूंबर में 9092 और उदयपुर जिले में 2218 पक्के मकानों को मंजूरी दी है। वहीं दूरसंचार विभाग ने डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और उदयपुर के सैकड़ों गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी भी उपलब्ध करा दी है।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved