For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 117085691
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: प्राचार्य द्वारा दिए गए विवादित बयान "पाकिस्तान के लिए हमने गीत गाए" और "पाकिस्तान हमारा बड़ा भाई है" के खिलाफ यूथ कांग्रेस ओर एनएसयूआई किया प्रदर्शन |  Ajmer Breaking News: शहर में अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नगर निगम नई बिल्डिंग पर किया जोरदार प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: यूजीसी के नए नियमों व प्रयागराज घटना को लेकर सामान्य व ब्राह्मण समाज में आक्रोश, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: शिव मंदिर, आदर्श नगर, अजमेर में श्री श्याम बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन |  Ajmer Breaking News: प्रदेश सहित जिले में ठंड ने छूड़ाई धुझनी, लगातार गिरते तापमान के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त, रात में गिर रही है बर्फ,लोग अलाव ताप कर रहे हैं सर्दी से बचाव |  Ajmer Breaking News: सप्तम राज्य वित्त आयोगअध्यक्ष श्री चतुर्वेदी ने की जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ चर्चा,पंचायतीराज संस्थाओं एवं शहरी निकायों के संबंध में लिए सुझाव |  Ajmer Breaking News: बड़ी चौपड़ पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया ध्वजारोहण, बोले– डबल इंजन की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध |  Ajmer Breaking News: राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, बोले– पेपर माफियाओं पर लगा अंकुश |  Ajmer Breaking News: इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय थीम — स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम्, समृद्धि का मंत्र – आत्मनिर्भर भारत के अनुरूप किया गया। |  Ajmer Breaking News: उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर मंडल पर  दिनांक 26 जनवरी, 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। | 

अजमेर न्यूज़: प्राचार्य द्वारा दिए गए विवादित बयान "पाकिस्तान के लिए हमने गीत गाए" और "पाकिस्तान हमारा बड़ा भाई है" के खिलाफ यूथ कांग्रेस ओर एनएसयूआई किया प्रदर्शन

Post Views 01

January 27, 2026

युवा कांग्रेस का स्पष्ट मत है कि जो व्यक्ति राष्ट्र की भावना को नहीं समझ सकता, वह विद्यार्थियों को सही दिशा कैसे दे सकता है?

राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य द्वारा दिए गए विवादित बयान "पाकिस्तान के लिए हमने गीत गाए" और "पाकिस्तान हमारा बड़ा भाई है" के खिलाफ यूथ कांग्रेस ओर एनएसयूआई ने प्राचार्य के पुतले को महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर फांसी पर लटका कर किया प्रदर्शन

राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज बहरवाल सिर्फ प्राचार्य नहीं बल्कि  RSS के शिक्षक संगठन (अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ) के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। 

आज 27 जनवरी को युवा कांग्रेस, NSUI और राजकीय महाविद्यालय छात्र नेताओं और सभी छात्र और युवाओं ने मिल कर प्राचार्य द्वारा दिए गए विवादित ओर  देशद्रोही बयान पर विरोध दर्ज कराया । 

मोहित मल्होत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य द्वारा इंटरनेशन सोशोलॉजी कांफ्रेंस ब्यावर राजकीय महाविद्यालय में मंच दिए पर भाषण में विद्यार्थियों को यह कहना कि कि "
डरों मत पाकिस्तान का नाम खुल कर बोलो" और  “पाकिस्तान हमारा बड़ा भाई है” यह देशद्रोही विवादित बयान न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह राजकीय महाविद्यालय के 12 हजार विद्यार्थियों के साथ साथ जिले के संपूर्ण विद्यार्थियों के लिए गलत संदेश है, देश की एकता, संप्रभुता और राष्ट्रहित पर सीधा आघात है।

जिस प्राचार्य के कंधों पर 12 हज़ार छात्रों के भविष्य को सही दिशा देने की जिम्मेदारी हो, यदि वही व्यक्ति देश की प्राथमिकताओं और संवेदनशीलता को नहीं समझ पा रहा है, ऐसे प्राचार्य को अपने पद से इस्तीफे देते हुए पद मुक्त हो जाना चाहिए ।

RSS की मानसिकता और बीजेपी द्वारा नियुक्ति कर राजकीय महाविद्यालय अजमेर के पद पर बैठे इस प्राचार्य को देश विरोधी गतिविधि पर युवा कांग्रेस ये मांग करती हैं कि बीजेपी सरकार को द्वारा तुरंत इस प्राचार्य को पद मुक्त कर देना चाहिए । 

युवा कांग्रेस का स्पष्ट मत है कि जो व्यक्ति राष्ट्र की भावना को नहीं समझ सकता, वह विद्यार्थियों को सही दिशा कैसे दे सकता है?
शैक्षणिक संस्थान राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला होते हैं, वहां इस प्रकार की सोच का कोई स्थान नहीं है।

इसी गंभीर विषय को लेकर युवा कांग्रेस NSUI और राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने आज राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्राचार्य का पुतला फांसी के फंदे पर लटका कर विरोध दर्ज करवाया है और चेतावनी दी है कि भाजपा द्वारा तुरंत प्रभाव से इस प्राचार्य को पद मुक्त करा जाए अन्यथा युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर लगातार प्रदर्शन करेगी जब तक प्राचार्य को पद मुक्त नहीं किया जाएगा। 

एक तरफ पाकिस्तान हमारे देश के लिए सदैव गलत मानसिकता रखता है और हमारे देश के बेगुनाह लोगों पर हर समय खतरा उत्पन्न रहता है ऐसे विद्रोही पाकिस्तान देश हमारा बड़े भाई बोला जैसे कृत्य पर कानून कार्यवाही होनी चाहिए ।
जिससे आगे से देश का कोई भी सरकारी और निजी संस्थान का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ऐसा कृत्य नहीं कर सके।
युवा कांग्रेस यह स्पष्ट करना चाहती है किदेश की अस्मिता, शहीदों के बलिदान और युवाओं के भविष्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन में सागर मीणा, भगवान सिंह चौहान, अभिषेक सैमसन, अकबर हुसैन, अंकित घारू, हनीश मारोठिया, शोएब अख्तर, इलियास खान, लक्की जैन, फैजान हैदर, रजनीश गुर्जर, नंदू गुर्जर, ओमप्रकाश मंडावरा, अकबर काठात, गर्व दत्त, प्रिंस प्रजापत, गर्व दत्त, सद्दाम खान चीता, मोहम्मद हनीफ, पार्थिक टोनी, यश बुंदेल, प्रशांत कुमार, मुस्तकीम शेख, लोकेश राजोरिया, शाहबाज खान, विशाल टाटीवाल, सलमान चीता, सलीम खान, चेतन पिंगोलिया, खुशाल गुर्जर, विजय राठौर, समीर मिश्रा, सुनील मेघवंशी, सनी गुर्जर, फरहान खान, आदित्य गुर्जर, उदय फुलवारी, नितिन चौधरी, आदित्य गोयर, तरुण टांक, मोहित खन्ना, जीतेश, पवन सिसोदिया, सागर गोदियाल आदि सैकड़ों संख्या में युवा कांग्रेस NSUI के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved