Post Views 01
January 27, 2026
शिव मंदिर, आदर्श नगर, अजमेर में श्री श्याम बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन
अजमेर। वर्ष 1933 में आदर्श नगर गृह निर्माण समिति के अंतर्गत आदर्श नगर आवासीय कॉलोनी की परिकल्पना की गई थी, जिसमें कॉलोनी की अंतिम लेन सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं हेतु निर्धारित की गई। इसी क्रम में आदर्श सनातन धर्म सभा एवं विकास समिति को मंदिर निर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई।
समिति के अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह पीह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1942 में सर्वप्रथम शिव परिवार की स्थापना की गई। इसके पश्चात वर्ष 1972 में श्रीराम मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, शीतला माता मंदिर एवं माँ दुर्गा मंदिर का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।
समिति के उपाध्यक्ष श्री शलभ अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1976 से 2000 के मध्य श्री राधा-कृष्ण मंदिर, संतोषी माता मंदिर, श्री गणेश (रिद्धि-सिद्धि सहित), श्री भैरव मंदिर, शक्ति स्थल में नवदुर्गा, वैष्णोदेवी माता एवं आदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की गई। श्रद्धालुओं की आस्था एवं सहयोग से मंदिर विकास कार्य को नई गति मिली तथा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, शेषशायी विष्णु मंदिर एवं दाता द्वार का निर्माण कर सभी मंदिरों पर धातु कलश स्थापित किए गए।
समिति के सहसचिव श्री देवेंद्र सिंहल ने बताया कि वर्ष 2012 में नवग्रह मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। वर्तमान में इस मंदिर परिसर में कुल 60 विग्रह प्राण प्रतिष्ठित हैं।
समिति के सहसचिव श्री लाल नाथानी ने बताया कि शिव मंदिर, आदर्श नगर में वर्ष भर विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आदर्श नगर क्षेत्र की सामूहिक होलिका दहन, जन्माष्टमी महोत्सव, प्रत्येक मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ, शुक्ल पक्ष की प्रत्येक एकादशी को श्री श्याम बाबा का संकीर्तन, दोनों नवरात्रों में नौ दिवसीय सुंदरकांड पाठ, प्रत्येक पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा तथा सावन मास के समस्त 30 दिनों तक रुद्राभिषेक एवं सहस्त्र जलधारा विशेष रूप से आयोजित की जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।
यह मंदिर समस्त सनातन धर्म प्रेमियों के लिए आस्था का एक प्रमुख केंद्र है।
भक्तों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, कलियुग के देवता श्री श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आदर्श नगर के श्याम भक्त श्री सुनील गोयल एवं श्रीमती अनिता गोयल तथा उनके पुत्र-पुत्रवधू श्री प्रसून गोयल एवं श्रीमती आरजू गोयल (मुख्य यजमान) के सान्निध्य में 31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2026 को अत्यंत भव्य रूप से किया जा रहा है।
कार्यक्रम विवरण:
31 जनवरी 2026 (शनिवार):आदर्श नगर उद्यान से 61 कलश एवं 61 निशान के साथ श्री श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में प्रसिद्ध भजन गायक श्री घीसूलाल जिज्ञासु जी द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी। यह शोभायात्रा आदर्श नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शिव मंदिर पहुंचेगी।
1 फरवरी 2026 (रविवार):प्रातः 9:15 बजे से प्राण प्रतिष्ठा पूजन प्रारंभ होगा।दोपहर 12:15 बजे पूर्णाहुति एवं आरती संपन्न होगी।तत्पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक श्री सुनील गोयल एवं उनकी टीम द्वारा भजन संध्या आयोजित की जाएगी।सभी श्रद्धालुओं हेतु प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।समिति ने समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से इस पावन आयोजन में सहभागी बनने का आग्रह किया है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved