Post Views 01
January 27, 2026
शहर में अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नगर निगम नई बिल्डिंग पर किया जोरदार प्रदर्शन,
नगर निगम में 1 घंटे तक दिया धरना,नगर निगम कमिश्नर से मिलने की मांग, कमिश्नर के नीचे नहीं आने पर लोगों ने जबरन कमिश्नर के चेंबर में घुसकर दिया ज्ञापन,
सोमवार शाम क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत ईदगाह में मीट की दुकानों पर जानवरों के अवशेष को पास के नालों और कॉलोनी में डाले जाने से विवाद हो गया। जिसके बाद मीट की दुकान के संचालकों ने एकत्रित होकर एक घर में घुसकर न सिर्फ महिलाओं से अभद्रता, मारपीट की बल्कि एलानिया धमकियां भी दी। इसके विरोध में मंगलवार को ईदगाह क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर क्रिश्चियन गंज थाने पहुंचे जहां आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाना प्रभारी को शिकायत दी गई तो वहीं पंचशील स्थित नगर निगम के नए कार्यालय पर भी पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया।आयुक्त को ज्ञापन देने के लिए क्षेत्रवासी लगभग 1 घंटे तक उनका इंतजार करते रहे लेकिन आयुक्त देशलदान अपने चैंबर से निकलकर नीचे नहीं आए इसके बाद क्षेत्रवासियों के सब्र का बांध टूटा और उन्होंने नगर निगम में घुसकर आयुक्त चेंबर के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और इसके बाद भी गेट नहीं खुलने पर सभी लोग धक्का देकर गेट में घुस गए और चेंबर में आयुक्त को जमकर खरी खोटी कोठी सुनाई। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे में यदि अवैध मांस मीट की दुकान क्षेत्र से नहीं हटाई गई तो उग्र आंदोलन होगा। जिसकी समस्या जिम्मेदारी आयुक्त और निगम प्रशासन की होगी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved