Post Views 01
January 28, 2026
दिव्यांग शिविर में वितरित किए 336 अंग उपकरण
अजमेर, 28 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सयुंक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर के अतंर्गत बुधवार को सूचना केंद्र पर दिव्यांगो को जिला परिषद के लोकपाल श्री सुरेश सिंधी द्वारा विभिन्न अंग उपकरण वितरित किए गए। शिविरार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही आगन्तुकों को प्रचार साहित्य का वितरण कर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। शिविर प्रभारी श्री सुरेश मेहरा ने बताया कि शिविर के अतंर्गत दिव्यांगो को 35 ट्राई साईकिल, 43 व्हील चेयर, 13 जयपुर फुट, 4 कृत्रिम हाथ, 39 केलीपर, 13 वैशाखी, 65 कान की मशीन, 31 बुजुर्ग छड़ी, 5 दुष्टिहीन छड़ी, 8 वाकर, 80 को रोजगार कुल 336 उपकरण वितरित किए गए। इसमें राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास, श्री करण सिंह जोधा, श्री जुगल किशोर, पवन बैरवा, सीफार संस्था, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का सहयोग रहा। गुरूवार 29 जनवरी को भी दिव्यागं शिविर जारी रहेगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved