Post Views 01
January 28, 2026
नागौर के हरसोर गांव में 10 हजार किलो विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले में गिरफ्तार सुलेमान खान को आज अजमेर के जेएलएन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच वापस नागौर ले जाया गया। जहां उसके अलग-अलग ठिकानों पर रखी इस प्रोडक्ट सामग्री को लेकर गहनता से पड़ताल की जाएगी। थांवला पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को पुलिस ने हरसौर स्थित सुलेमान के ठिकाने पर
दबिश देकर 10000 किलो विस्फोटक सामग्री सहित अन्य विस्फोटक संसाधनों के साथ सुलेमान को गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ की जा रही थी इसी दौरान उसका बीपी हाई हो गया और उसे अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, 2 दिन इलाज के बाद आज तबीयत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच नागौर जिले की थाना पुलिस की सुरक्षा में वह वापस थांवला थाने के लिए रवाना हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास 10000 किलो के करीब अमोनियम नाइट्रेट सहित अन्य संसाधन मिले हैं जिससे विस्फोट किया जा सकता है। यह इतनी बड़ी मात्रा विस्फोटक कैसे और कहां से लाया और कहां-कहां सप्लाई दी जा रही थी इन सभी विषयों को लेकर भी पुलिस गहनता से पूछताछ गहनता करेगी। आरोपी सुलेमान खान का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें कौन-कौन शामिल है इन सभी विषयों को लेकर भी पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी पूछताछ कर रही है साथ ही बताया जा रहा है की एनआईए भी नागौर में ही मौजूद है जो इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved