Post Views 01
January 28, 2026
पुष्कर–काल्यासनी रेलवे लाइन को लेकर गोयला गांव में किसानों का रोष, मुआवजे को बताया अपर्याप्त
पुष्कर क्षेत्र के ग्राम गोयला में प्रस्तावित पुष्कर–काल्यासनी (मेड़ता) रेलवे लाइन को लेकर ग्रामीणों और किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। किसानों का आरोप है कि रेलवे परियोजना के लिए उनकी खातेदारी भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन इसके बदले सरकार द्वारा दी जा रही मुआवजा राशि बेहद कम है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गोयला गांव के अधिकांश परिवार खेती पर ही निर्भर हैं। भूमि अधिग्रहण के बाद उनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं बचेगा। किसानों का आरोप है कि वर्तमान मुआवजा दर से वे दूसरी जगह समान भूमि खरीदने में भी सक्षम नहीं होंगे, जिससे उनका भविष्य संकट में पड़ जाएगा। इसी को लेकर प्रभावित किसानों और ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी पुष्कर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि या तो प्रभावित खातेदारों को दूसरी जगह उपजाऊ भूमि आवंटित की जाए अथवा बाजार दर के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अन्यत्र जमीन खरीदकर अपनी आजीविका जारी रख सकें। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र और सकारात्मक समाधान नहीं किया गया तो वे एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। साथ ही रेलवे लाइन निर्माण कार्य को रोकने की रणनीति भी अपनाई जाएगी। फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन ग्रामीण स्पष्ट कर चुके हैं कि न्यायसंगत मुआवजे के बिना वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved