Post Views 01
January 28, 2026
पुष्कर में धीरेंद्र शास्त्री की श्रीराम कथा को लेकर असमंजस बरकरार, कलेक्टर–एसपी ने किया आयोजन स्थलों का निरीक्षण
पुष्कर। 23 से 25 फरवरी तक कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा प्रस्तावित श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर पुष्कर में अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। कथा आयोजन की अनुमति और आयोजन स्थल को लेकर प्रशासन और आयोजकों के बीच लगातार असमंजस बना हुआ है। इसी कड़ी में बुधवार को अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु और जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने संभावित कथा आयोजन स्थलों का मौका निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर और एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने सबसे पहले पुष्कर के नए मेला मैदान का निरीक्षण किया, जहां आयोजकों ने कथा आयोजन की अनुमति देने की मांग रखी। इसके बाद प्रशासनिक टीम ने मोतीसर रोड स्थित हेलीपैड क्षेत्र का भी जायजा लिया। प्रशासन की ओर से मोतीसर रोड स्थित लगभग ढाई सौ बीघा भूमि को कथा आयोजन के लिए उपयुक्त बताया गया, लेकिन आयोजकों ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई।
आयोजकों का कहना है कि मोतीसर रोड का प्रस्तावित स्थल पुष्कर कस्बे से काफी दूर है, जिससे आम श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक पहुंचने में भारी परेशानी होगी। इसी कारण उन्होंने नए मेला मैदान में ही श्रीराम कथा आयोजन की स्वीकृति देने की मांग दोहराई।
निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर लोकबंधु और एसपी वंदिता राणा ने पुष्कर एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों और कथा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। करीब 45 मिनट तक चली इस बैठक में आयोजन स्थल को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। आयोजकों ने एक बार फिर नए मेला मैदान को कथा स्थल घोषित करने का प्रस्ताव रखा।
हालांकि बैठक के दौरान मीडिया को दूर रखा गया। बैठक समाप्त होने के बाद भी प्रशासन की ओर से कथा आयोजन स्थल को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया। जिला कलेक्टर और एसपी ने फिलहाल निर्णय लंबित होने की बात कहते हुए पुष्कर से प्रस्थान कर लिया। अब श्रद्धालुओं और आयोजकों की नजरें प्रशासन के अंतिम फैसले पर टिकी हुई हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved