Post Views 01
January 28, 2026
प्लाजा सिनेमा रोड पड़ाव में नाले की सफाई को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों के बीच गाली गलौज और मारपीट के बाद दोनों पक्ष पहुंचे क्लॉक टावर थाने,
सफाई कर्मचारियों ने राज कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करने की रखी मांग, बाजार हुआ बंद
अजमेर के क्लॉक टॉवर थाना अंतर्गत बुधवार सुबह प्लाजा सिनेमा रोड पर धानका बस्ती के बाहर बने सरकारी नाले की सफाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया ओर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और हंगामा शुरू हो गया मौके पर तमाशबीनों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। सूचना के बाद क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। क्लॉक टावर थाना प्रभारी भीखाराम काला ने बताया कि जो भी रिपोर्ट दी जाएगी, उस आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सफाई कर्मचारियों के नेट विजय कुमार धन्जा ने बताया कि सरकारी नाले पर अतिक्रमण की वजह से आए दिन कचरा अटकता है यहां लगी पट्टियों की वजह से प्लास्टिक ओर कचरे के कारण नाला पूरी तरह चौक हो जाता है। नाले के जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है, जिससे स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज भी कचरा अटकने ओर गंदा पानी सड़कों पर बहने की सूचना मिलने पर नगर निगम के स्थायी सफाई कर्मचारी केशव मट्टू और ओमप्रकाश आदि मौके पर पहुंचे और नाले की सफाई का कार्य शुरू किया। इसी दौरान मौके पर मौजूद भोला धानका ने सफाई कर्मचारियों से कहा कि यहां पहले सफाई हो चुकी है और दोबारा तोड़फोड़ न करें। इसी बात को लेकर सफाई कर्मचारियों और भोला धानका के बीच विवाद हो गया। भोला धानका ने सफाई कर्मचारियों पर जाति सूचक शब्दों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया जिसके बाद विवाद बड़े झगड़े में बदल गया। सफाई कर्मचारियों ने अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद नगर निगम की सरकारी जेसीबी मशीन से नाले के ऊपर लगी पट्टियों को हटाया ।
आरोप है कि जेसीबी से पट्टियां हटाने के दौरान भोला धानका ओर उसके परिवार के लोगों ने सफाई कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी गई। स्थिति बेकाबू होती देख मौके पर मौजूद लोगों ने क्लॉक टॉवर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस भोला धानका को थाने ले गई दोनों पक्षों के लोग थाने पर शिकायत दे रहे हैं।वही प्लाजा सिनेमा रोड और पड़ाव के दुकानदारों ने इस मामले को लेकर अपने-अपनी दुकानों को बंद कर दिया।सफाई कर्मचारियों की मांग है कि भोला धानका के विरुद्ध राज कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया जाए अन्यथा आंदोलन होगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved