Post Views 91
January 29, 2026
उदयपुर संभाग में प्रतापगढ़ के अरनोद थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को पुलिसकर्मी बताकर आमजन और दुकानदारों को गुमराह किया और फर्जी पहचान से शादी कर ली। आरोपी की हकीकत सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा उप अधीक्षक वृत्त अरनोद की निगरानी में थानाधिकारी अरनोद की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। 24 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि अरनोद कस्बे में कोई व्यक्ति लंबे समय से खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को डराता और भ्रमित करता रहा है। पुलिस टीम बस स्टैंड अरनोद के पास स्थित एक हेयर सैलून में पहुंची, जहां दुकानदार ने युवक को ‘जय हिंद’ कहकर संबोधित किया। पूछताछ में युवक ने खुद को राजस्थान पुलिस का कर्मचारी बताया और अपने मोबाइल फोन में वर्दी में खिंचवाई तस्वीरें भी दिखाई। पुलिस जांच में पता चला कि युवक का नाम उमेश डामोर है और वह किसी भी पुलिस विभाग में नहीं है। उमेश ने स्वीकार किया कि शादी करने के लिए उसने फर्जी पुलिस वर्दी बनवाई और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, जिनके आधार पर उसने सेकेंड ग्रेड शिक्षिका से विवाह किया। इसके अलावा आरोपी ने बताया कि वह कई लोगों को पुलिसकर्मी बताकर मुफ्त सेवाएं और सम्मान हासिल करता था। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से वर्दी में और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ खिंचवाई गई तस्वीरें बरामद कीं और उसकी निशानदेही पर फर्जी पुलिस वर्दी जब्त की। यह मामला समाज और कानून के लिए चेतावनी है कि कैसे फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर लोग लोगों को धोखा दे सकते हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved