Post Views 01
January 24, 2026
जल ग्रहण मिट्टी के पाल की मजबूती जांचने का दिया प्रशिक्षण ,क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा - जादवानी
अजमेर दिनांक 25 जनवरी 2026 को निदेशालय जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अजमेर जिले में कार्यालय अधीक्षण अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग अजमेर के अधीनस्थ समस्त 9 पंचायत समितियां के तकनीकी एवं जल ग्रहण विकास दल सदस्यों को मौके पर निर्मित जल ग्रहण संरचना की मजबूती जांचने के लिए पंचायत समिति किशनगढ़ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण घटक परियोजना में प्रगतिरत कार्य अमृत सरोवर मुन्दोलाव ग्राम पंचायत काढ़ा ऑनसाइट प्रायोगिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इसमें मिट्टी की स्ट्रेंथ एवं कॉम्पेक्शन नापने के लिए कोर कटर मेथड से साथ ही सीमेंट कंक्रीट की स्ट्रैंथ टेस्ट मेथड द्वारा किए जाने वाले परीक्षण को मौके पर जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के सभी फील्ड इंजीनियर को आई एस कोड 2720 के आधार पर प्रशिक्षण दिया गया। ओरियंटेशन प्रशिक्षण के माध्यम से जल ग्रहण विभाग द्वारा निर्मित मिट्टी की संरचना क्वालिटी से कोई भी समझौता नहीं किए जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान समस्त दिलीप जादवानी अधीक्षण अभियंता, संजय जैन राजेंद्र आत्रेय ,जय सिंह रावत अधिशासी अभियंता, शलभ टंडन, तेजपाल गुर्जर भागचंद उदानियां लोकेंद्र सिंह सहायक अभियंता, दिलीप वर्णिया, सुखपाल जाट विवेक गुर्जर, आशुतोष इंदौरिया, प्रवीण जिगर कनिष्ठ अभियंता, आदर्श चौहान, गोपाल, पवन, शिमलापुरी, नरेश चौहान, सांवरलाल जाट, मकबूल, प्रमोद कुमार विषय विशेषज्ञ जल ग्रहण विकास दल एवं प्रशिक्षक अजय सिंह चौहान पीरामल फाउंडेशन एवं ई टी सी चन्द्रा फाउंडेशन गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved