Post Views 01
January 24, 2026
अजमेर से सरवाड़ दरगाह उर्स में पैदल जाने वाले ज़ायरीन की सोहलियत के लिए अंजुमन यादगार की तरफ़ से एक मेडिकल वन चलाई गई है। अजमेर से 63 किलोमीटर के पैदल सफर करने वालो को फ्री मेडिसिन से लेकर डॉक्टर्स की टीम की ख़िदमात भी अंजाम दी जा रही है। अंजुमन यादगार शैख़ज़ादगान ख़ुद्दामें ख्वाजा के सैकेट्री एडवोकेट शेखज़ादा इज़हार मोहम्मद चिश्ती के मुताबिक़ हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के बड़े साहबज़ादे हज़रत ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि के उर्स मुबारक़ के मौके पर पैदल जाने वाले ज़ायरीन के लिए माकूल इंतजाम किए जाते है। ज़ायरीन के खाने पीने,ठहरने और आराम करने से लेकर मेडिकल कैम्प भी लगाए जाते है। सरवाड़ उर्स में अजमेर से हज़ारों ज़ायरीन पैदल जाते है जिन्हें रास्ते मे ठंड से महफूज़ रहने और हाथ-पैर में दर्द समेत दीगर मर्ज से टिटमेंट दिया जाता है। छोटे बच्चे,नौजवान और ख़्वातीन समेत बुजुर्ग उर्स मुबारक़ में पैदल सफर कर रहे है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved