Post Views 01
January 24, 2026
प्रदेश की भजनलाल सरकार द्वारा कैंप लगाकर पट्टों का वितरण किया जा रहा है।पूर्व में शहरी और ग्रामीण विकास कैंप लगाए गए उसी के अंतर्गत आज नगर निगम अजमेर द्वारा 400 पट्टों का वितरण किया है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के करकमलों द्वारा आज 151 पट्टे 69 ए के और कच्ची बस्ती के पट्टे वितरित किए हैं।
उप महापौर नीरज जैन ने बताया कि लंबे समय से मांग चल रही थी की कच्ची बस्ती के पट्टे दिए जाएं। अजमेर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत ये मामला अटका हुआ था लेकिन एडीए से हस्तांतरित होते ही नगर निगम ने अब पट्टों का वितरण शुरू कर दिया है। पिछले 40 - 50 वर्ष से पट्टों की बाट जोह रहे लोगों के चेहरों पर खुशियां लौटी है। भगवानगंज, नगरा, नोनकरण का हत्था पहाड़ गंज ऐसी कच्ची बस्तियां में रह रहे लोगों को आज चार से पांच दशक बाद भजनलाल सरकार ने पट्टे देकर उन्हें अपने घर का मालिकाना हक प्रदान किया है। इस अवसर पर निगम महापौर ब्रिजलता हाडा, उप महापौर नीरज जैन, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी साहित्य क्षेत्रीय पार्षद और पट्टा पाने वाले लोग मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved