Post Views 01
January 24, 2026
जयपुर घराने के सुप्रसिद्ध कथक कलाकार अफसर खान हुए मीडिया से रूबरू, आज की पीढ़ी को अपनी पुरातन नृत्य कला और संस्कृति से जुड़ने का किया आह्वान
जयपुर घराने के सुप्रसिद्ध कथक कलाकार अफसर खान ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान आज की पीढ़ी को अपनी परंपरा और विरासत को जिंदा रखने के लिए नृत्य कला से जुड़ने का आवाहन किया। खासकर कथक कला से जुड़कर पुरातन काल से चली आ रहे घरानों की रवायत को जिंदा रखने की बात कही।अफसर खान , जानकी प्रसाद घराने एवं जयपुर घराने के प्रतिष्ठित कथक कलाकार हैं। जो राष्ट्रीय कथक नृत्य संस्थान, नई दिल्ली के छात्र रह चुके हैं तथा देश-विदेश में अनेक प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी कथक नृत्य की प्रस्तुतियाँ दे चुके हैं।जानकी प्रसाद घराने से जुड़े देश के चुनिंदा पुरुष कथक कलाकारों में अफसर खान का नाम विशेष सम्मान के साथ लिया जाता है।प्रेस वार्ता के दौरान अफसर खान ने अपनी कलात्मक यात्रा, कथक की परंपरा, समकालीन कथक और आगामी प्रस्तुतियों को लेकर मीडिया कर्मियों से संवाद किया।इस अवसर पर अजमेर की सांस्कृतिक संस्था विविधता कला कथक केंद्र की संस्थापक दृष्टि राय सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved