Post Views 01
January 24, 2026
24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सावित्री बालिका स्कूल में बालिकाओं के लिए प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर किया प्रोत्साहित, बाल विवाह की शपथ दिलाई तो वही हस्ताक्षर अभियान का भी किया आयोजन
जैसा कि हम सभी को पता है कि प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।इसी के चलते उपनिदेशक श्रीमती मेघा रतन के निर्देशानुसार आज सावित्री बालिका स्कूल में कार्यक्रम रखा है।इस दौरान स्कूल प्राचार्या सहित शिक्षकों ने भी भाग लिया। संयोजक संध्या सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में हमने एक क्विज कंपटीशन रखा जिसमें हमने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया साथ ही साथ उपस्थित सभी बच्चों को भी हमने पुरस्कार वितरण किया ताकि इस कार्यक्रम की गरिमा और उसके साथ बच्चों को प्रोत्साहन मिलता रहे। हमने यहां पर बाल विवाह की शपथ भी ली है ।
यह कार्यक्रम 100 दिनों से चल रहा है उसको देखते हुए हमने यहां पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved