Post Views 01
January 24, 2026
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र दो में 18 वें रोजगार मेले का आयोजन, देश भर में 45 स्थान पर 61000 युवाओं को दिए गए नियुक्ति पत्र,
अजमेर में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने 330 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
अजमेर के वरुण सागर मार्ग स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जीसी 2 में शनिवार को 18वें रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान पूरे भारत देश में 45 स्थान पर इस तरह के रोजगार मिले का आयोजन किया गया जिसमें 61000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप गए।अजमेर में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने 330 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर शुभकामनाएं दी।केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है। हमारे देश का युवा आगे बढ़ रहा है। बाकी देश बूढ़े हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह देश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री का विजन है कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसकी नींव रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर रखी जा रही है। 11 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है।रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया जा रहा है और इसमें 61 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। अजमेर भी आज योग्यता रखने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर रोजगार दिया जा रहा।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन देकर नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं भी दी।इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र 2 के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved