Post Views 01
January 24, 2026
बॉलीवुड़ फ़िल्म बॉर्डर के बाद अब मुल्क भर में फ़िल्म "बॉर्डर-2" की धूम मची हुई है। 23 जनवरी को मुल्क के तमाम सिनेमा घरों में फ़िल्म रिलीज़ हुई। इस फ़िल्म के प्रोडूसड जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने अजमेर शरीफ़ दरगाह पर शुकराना चादर पेश करवाई और ज़ायरीन में लंगर तक़सीम करवाया। दरगाह के ख़ादिम हाजी सैय्यद मुक़द्दस मोइनी के मुताबिक़ 3 शाबान को हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैहि के दरबार मे दत्ता ख़ानदान और बिंदिया गोस्वामी की जानिब से लंगर और चादर पेश की गई। इस खास मौके पर जेपी दत्ता, निधि दत्ता और बिंदिया गोस्वामी की क़ामयाबी और ज़िंदगी मे खुशियो की दुआ भी की गई। ग़ौरतलब है कि जेपी दत्ता की फ़िल्म बॉर्डर-2 में एक्टर सन्नी देओल,वरुण धवन समेत कई बड़े आर्टिस्ट शामिल है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved