Post Views 61
January 23, 2026
उदयपुर - शहर में बीती रात चोरों ने तीन सूने मकानों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया। यह वारदात हुई उदयपुर में गोगुंदा थाना क्षेत्र के मेघवाल मोहल्ले में। सबसे पहले चोर मोहनलाल पुत्र मोतीलाल मेघवाल के घर में घुसे और कमरे में रखी तीन लोहे की पेटियों के ताले तोड़ दिए। पेटियों में रखा सामान अस्त-व्यस्त कर चोरों ने करीब डेढ़ तोला सोना, पौन किलो चांदी के जेवरात और लगभग 50 हजार रुपए नगद ले गए। इससे मोहनलाल और उनके परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
चोरों ने इसके बाद मांगीलाल पुत्र कन्ना मेघवाल के घर में भी धावा बोला। यहां सोने का मादलिया, आधा किलो से अधिक चांदी के जेवरात, लगभग 7 हजार रुपए नगद और बर्तन चोरी कर लिए। तीसरे मकान पर चोरों का हमला तभी रुका जब पड़ोसियों ने आवाज सुन ली और वे फरार हो गए।
इस घटना से पूरा मोहल्ला हड़कंप मच गया। पीड़ित मोहनलाल ने गोगुंदा पुलिस को सूचना दी, जो तुरंत मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मोहनलाल का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और मजदूरी करके अपना गुजर-बसर करता है। वर्षों की मेहनत की संपत्ति चोरी होने से परिवार रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से मोहल्ले के लोग पुलिस से सख्त गश्त और चोरी रोकने की मांग कर रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved