Post Views 01
January 20, 2026
विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्र के प्रेरणा स्थल, लखनऊ का किया दौरा
लखनऊ, — राजस्थान विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने आज लखनऊ स्थित “राष्ट्र के प्रेरणा स्थल” का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थल पर स्थापित महापुरुषों एवं राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा स्थल के महत्व की जानकारी प्राप्त की।
माननीय अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र के प्रेरणा स्थल जैसे स्मारक आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति, त्याग और सेवा की प्रेरणा देते हैं। ऐसे स्थान हमारे राष्ट्रीय मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
दौरे के दौरान संबंधित अधिकारियों ने उन्हें स्थल की गतिविधियों, विकास योजनाओं एवं भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved