Post Views 01
January 20, 2026
वर्ष 2022 में कचहरी रोड स्थित गुजराती पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने और 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर को छत्तीसगढ़ जेल से किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर लिया रिमांड पर
अजमेर में वर्ष 2022 में पेट्रोल पंप मालिक से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाले लॉरेंस विश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर को पुलिस छत्तीसगढ़ जेल से प्रोडेक्शन वारंट से गिरफ्तार कर अजमेर ले आई है। आरोपी मलेशिया से कॉल कर लगातार धमकियां दे रहा था और दहशत फैलाने के लिए पेट्रोल पंप पर फायरिंग भी करवाई थी।
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की टीम ने तकनीकी जांच और इनपुट के आधार पर छत्तीसगढ़ जेल से में बंद आरोपी को गिरफ्तार किया गया अब उसे रिमांड पर लेकर उससे अंतरराज्यीय नेटवर्क, विदेशी कॉलिंग और फायरिंग की साजिश को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। आरोपी गैंगस्टर सुनील मीणा को पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ में ओर भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। गौरतलब है कि 4 साल पहले 2022 में गैंगस्टर सुनील मीणा ने मलेशिया से कचहरी रोड स्थित गुजराती पेट्रोल पंप के मालिक नमन गर्ग को कॉल कर 5 करोड़ रुपए की मांग करते हुए धमकी दी थी। धमकी से पहले 20 अक्टूबर 2022 को पैट्रोल पंप पर रात के समय ताबड़तोड़ फायरिंग कराई जिसमें नमन गर्ग घायल भी हुआ था।
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि 2022 में गुजराती पेट्रोल पंप के मालिक नमन गर्ग से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। मालिक को कॉल पर धमकी मिली थी। इसके बाद पीड़ित नमन गर्ग की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। मामले में पहले भी हरियाणा से दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मामले के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सुनील कुमार मीणा उर्फ एसके मीणा को छत्तीसगढ़ जेल से गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved