Post Views 01
January 20, 2026
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
अजमेर , 20 जनवरी। अजमेर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं जन अभियोगों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए और जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जनसुनवाई की प्रभावशीलता आवश्यक है। समिति द्वारा अवैध निर्माण, अतिक्रमण, चिट फंड, पट्टा निरस्तीकरण एवं राजस्व प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों की सुनवाई की गई। जिला कलक्टर ने सभी विषयों पर विभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट ली और समाधान की समयसीमा निर्धारित की।
अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने जन अभियोगों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर कहा कि आमजन की शिकायतों का समाधान समयबद्ध ढंग से होना चाहिए। उन्होंने अवैध निर्माण ,अतिक्रमण एवं राजस्व से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता एवं निष्पक्षता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
विधायक श्रीमती भदेल ने कहा कि जनसुनवाई व्यवस्था प्रशासन और जनता के बीच विश्वास का मजबूत माध्यम है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान करने के साथ उन्हें समाधान की जानकारी भी अनिवार्य रूप से दी जाए।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जन अभियोगों की शिकायतों का समाधान करने के पश्चात संबंधित परिवादी को सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जन जवाबदेही राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए प्राप्त परिवादों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्यवाही कर राहत प्रदान की जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति में लंबित वन विभाग की भूमि से संबंधित प्रकरणों में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाए तथा प्रभावी निगरानी एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने गृह विभाग के अधिकारियों को पुलिस स्तर पर लंबित प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों के निस्तारण में उच्च अधिकारी स्वयं ध्यान देकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुश्री ज्योति ककवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, उपखंड अधिकारी श्रीमती गरिमा नरूला नगर निगम के अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय, विद्युत वितरण निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved