Post Views 51
January 20, 2026
अजमेर की जनाना अस्पताल रोड पर दो बसों के आमने-सामने की भिड़ंत, स्कूल बस हुई क्षतिग्रस्त तो वही चालक और हेल्पर सहित चार सवारियां हुई चोटिल,
गनीमत रही स्कूल बस में नहीं थे बच्चे वरना हो सकता था बड़ा हादसा
अजमेर के जनाना रोड पर मंगलवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। नीरजा मोदी स्कूल की बस और लो फ्लोर सिटी बस के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर, हेल्पर सहित चार सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय स्कूल बस में कोई भी स्कूली बच्चा सवार नहीं था, वहीं सिटी बस में भी यात्रियों की संख्या कम थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। क्रिश्चियनगंज थाने के कॉन्स्टेबल रामनिवास ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सिटी बस दौराई से जनाना की ओर जा रही थी, जबकि नीरजा मोदी स्कूल की बस जनाना से सिटी की तरफ आ रही थी। इसी दौरान रावत रेस्टोरेंट के पास दोनों बसों में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बसों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved