Post Views 01
January 20, 2026
सरवाड़ दरग़ाह पर परचम कुशाई की रस्म के साथ हज़रत ख्वाजा फखर का दस रोजा उर्स का आगाज...
रियासत राजस्थान के सरवाड़ शरीफ क़स्बे में हज़रत ख्वाज़ा फखरुद्दीन चिश्ति रहमातुल्लाह अलेही के उर्स मुबारक़ की परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। सरवाड़ दरग़ाह के 101 फीट ऊंचे गरीब नवाज बुलंद दरवाजा पर परचम कुशाई की रस्म मुम्बई के पीरे तरीक़त हाजी अब्दुल मन्नान शेख ने अदा की। परचम कुशाई की रस्म से पहले बस स्टैंड से चादर और परचम का जुलूस भी निकाला गया। कस्बे की गली और बाजारों में तमाम मज़हब के लोगो ने जुलूस का शानदार इस्तकबाल भी किया। सूफियाना कव्वाली और बेंड बाज़ों की धुन पर मलंग और कलंदरों ने हैरतअंगेज कर्तब भी दिखाए । हज़रत बाबा फखरुद्दीन चिश्ति के सालाना उर्स के झंडे की रस्म में जिला इंतजामिया और पुलिस की तरफ से सिक्योरिटी के माकूल इंतजाम किए गए। दरगाह की तरफ से उर्स के दौरान ख़ासो आम ज़ायरीन के लिए दोनों वक़्त लंगर का भी इंतजाम किया गया। झंडे की रस्म अदा करने वाले पीरे तरीक़त अब्दुल मन्नान शैख़ साहब ने बताया कि वो हर साल बुलंद दरवाज़ा पर उर्स की परचम कुशाई करते है। इस बार मुम्बई,दिल्ली,यूपी,बिहार और गुजरात से भी ज़ायरीन परचम कुशाई की रस्म में पहुंचे है। परचम कुशाई में सूफी मलंग और कलंदरों ने हैरतअंगेज कारनामे भी दिखाए । गौरतलब है कि हज़रत ख्वाज़ा फखरुद्दीन चिश्ति का उर्स 9 शाबान तक चलेगा, जिसमे शिरकत के लिए लाखों ज़ायरीन सरवाड़ शरीफ दरग़ाह पहुंचेंगे।परचम कुशाई की रस्म में अजमेर दरगाह के ख़ादिम सैय्यद आरिफ हुसैन उस्मानी चिश्ती अशरफी, मुम्बई से आफ़ताब मन्नान शेख, दिल्ली से सैय्यद अम्माद निज़ामी, और मुल्क के उर्दू शायर और दरग़ाह कमेटी अजमेर के साबिक मेम्बर हाफ़िज़ वकील अहमद, अफ़ज़ल मेंगलोरी समेत कई दानीश्वरान मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved