Post Views 01
January 20, 2026
महिला का ATM कार्ड हैक कर लाखो रुपए की ऑनलाइन खरीददारी,
बदमाशों न क्रैडिट कॉर्ड को अपडेट करने का झांसा देकर आधार नंबर लिया और कार्ड हैक कर ख़रीदे दो आईफ़ोन मोबाइल,फ्रिज ओर प्ले स्टेशन गेम
पीड़ित अनिता कंवर भाटी न गंज थाना पुलिस को दी शिकायत,
अजमेर के गंज थाना अंतर्गत चटाई गंज रघुनाथ भवन में रहने वाली महिला के साथ लगभग 2 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने शातिर ठगों ने आईसीआईसीआई बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर आधार नंबर लिया और मोबाइल हैक कर उसके क्रेडिट कार्ड से 2 लाख रुपए के दो आईफोन, एक डबलडोर फ्रिज सहित एक प्लेस्टेशन गेम खरीद लिया। पीड़ित युवती की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। गंज थाना पुलिस केASI प्रेम सिंह ने बताया कि रघुनाथ भवन गंज निवासी अनीता कंवर भाटी ने मुकदमा दर्ज करवाया जिसमें बताया कि उसे ICICI बैंक से कॉल आया था। कॉलर के द्वारा क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर उसके आधार कार्ड मांग कर उसका फोन हैक कर लिया ओर उसके कार्ड से दो लाख रुपए कीमत के सामान की खरीददारी कर ली। ठगों के द्वारा उसके ICICI क्रेडिट कार्ड से फर्जी ट्रांजैक्शन कर दो आईफोन और एक डबल डोर फ्रिज के साथ एक प्लेस्टेशन गेम खरीद किया गया। जैसे ही उसे इसकी जानकारी लगी तो उसने अपने सारे कार्ड ब्लॉक करवा दिए। इसकी शिकायत उसके द्वारा फ्लिपकार्ट को भी की गई। पीड़ित ने बताया कि कम्प्लेन के बाद भी फ्लिपकार्ट ने दो आईफोन की डिलीवरी कर दी गयी। इस दौरान उसके साथ करीब 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। गंज थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved