Post Views 01
January 20, 2026
सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला परिवहन विभाग ने 7 फ्लाइंग एस्कॉर्ट के साथ हाईवे पर चलाया सघन चेकिंग अभियान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिये राज्य की भजनलाल सरकार की गंभीरता अब दिखाई देने लगी है। हालांकि कुंभकरणीय नींद में सोए परिवहन विभाग को जगाने के लिए अनेकों बार मीडिया में खबरें आती रही. लेकिन बढ़ते सड़क हादसों को लेकर गंभीर हुई सरकार ने विभाग की नींद उड़ा दी है।यही कारण रहा की हरकत में आए परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सप्ताह के दूसरे दिन बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।अतिरिक्त परिवहन अधिकारी प्रकाश टहल्याणी और विभाग के डीटीओ राजीव शर्मा की मौजूदगी में परिवहन विभाग की सभी टीमों ने एक साथ अजमेर जयपुर हाईवे पर धावा बोला और अनेकों ऐसे वाहनों को सीज किया गया जो सड़क सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पाए गए। हालांकि विभागीय अधिकारियों पर लगातार चौथ वसूली जैसे संगीन आरोप भी लगते आए हैं.. लेकिन मंगलवार को अजमेर के गेगल टोल नाके पर हुई इस कार्यवाही में विभागीय अधिकारियों की मुस्तैदी साफ दिखाई दी।अतिरिक्त परिवहन अधिकारी प्रकाश टहलयानी के मुताबिक रफ ड्राइविंग, ओवर लोड, क्षमता से अधिक सवारियों,सीट बेल्ट, ओवर स्पीड,ड्राइविंग करते समय मोबाइल का उपयोग जैसे ऑफेंस पर समझाइश के बाद भी सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने, चालान बनाने की कार्यवाही के साथ बार बार नियमों की पालना नहीं करने पर लाइसेंस कैंसिल किए गए हैं
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved