Post Views 81
January 20, 2026
उदयपुर - शहर के पास कल शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां चलती रोडवेज बस में अत्यधिक भीड़ के कारण एक वृद्ध की दम घुटने से मौत हो गई। शिक्षक भर्ती परीक्षा के चलते बस में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ थी और ज्यादातर यात्री खड़े होकर सफर कर रहे थे। यह घटना है उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र की... उदयपुर से सुमेरपुर जा रही रोडवेज बस में सुमेरपुर निवासी 65 साल के शंकरलाल मेघवाल अपनी बेटी और दामाद के साथ यात्रा कर रहे थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि बैठने की जगह नहीं मिली। इसी दौरान बस ईसवाल गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक शंकरलाल की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुजुर्ग अचानक बेसुध होकर बस में गिर पड़े। घबराए यात्रियों ने तुरंत बस रुकवाई और उन्हें उदयपुर-गोगुंदा हाईवे स्थित निजी शिवम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को गोगुंदा हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
मृतक के दामाद गणेशाराम मेघवाल ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की वजह से बस खचाखच भरी हुई थी। अत्यधिक भीड़ और घुटन के कारण उनके ससुर की हालत बिगड़ी और उनकी जान चली गई। इस घटना ने एक बार फिर परीक्षा के दौरान परिवहन व्यवस्थाओं और यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved