Post Views 41
January 20, 2026
उदयपुर में नगर निगम ने बकाया UD टैक्स वसूलने के लिए कड़ा तेवर दिखाया। निगम की टीम कमिश्नर अभिषेक खन्ना के आदेश पर पूरे दलबल के साथ सड़क पर उतरी और उन दुकानदारों पर कार्रवाई की जो लंबे समय से टैक्स जमा नहीं कर रहे थे। नगर निगम ने शहर के विभिन्न इलाकों में 4 बड़ी दुकानों और शोरूम को सील किया। अम्बामाता स्कीम का 'टखमण 28 आर्ट सेंटर' के 24.44 लाख बकाया, नीमचखेड़ा का 'LTV 007' के 57.08 लाख बकाया, राड़ा जी चौराहा स्थित 'वैदेही फूड प्लाजा' के 4.31 लाख बकाया और बीएन कॉलेज के सामने 'चंद्रा मोटर्स' के 3.44 लाख बकाया होने पर कार्यवाही की गई ।
राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया कि सभी को पहले चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने टैक्स जमा नहीं कराया। निगम की कार्रवाई देख कर कुछ दुकानदारों ने मौके पर ही बकाया टैक्स जमा करा दिया। टाउन हॉल और हिरण मगरी स्थित दुकानों ने टीम के सामने ही भुगतान कर राहत पाई। नगर निगम की यह सख्ती शहर के व्यापारियों के लिए चेतावनी के रूप में देखी जा रही है, जिससे यह संदेश गया कि टैक्स वसूली में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved