Post Views 51
January 19, 2026
उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर कल देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा चला... इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब तस्करी को नाकाम कर दिया। यह मामला है उदयपुर के खेरवाड़ा थाना इलाके का.... खांडी ओबरी के पास नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे आरोपी दीपक पटेल को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। आरोपी की कार से अलग-अलग ब्रांड की कुल 33 कार्टन शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। शराब उदयपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी।
खेरवाड़ा थाना अधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मारी और भागने की कोशिश की। बावजूद इसके, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ आबकारी अधिनियम, सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। बरामद शराब की खेप और पूछताछ के आधार पर पुलिस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य नामों का खुलासा करने में जुटी है। आरोपी की यह कार्रवाई इलाके में सक्रिय शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की सख्ती को भी सामने लाती है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved